जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा इस्तीफा देंगे: जापानी टेलीविजन की खबर

Last Updated 07 Sep 2025 01:44:07 PM IST

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने जुलाई में हुए संसदीय चुनाव में भारी हार की जिम्मेदारी लेने के लिए उनकी पार्टी की ओर से बढ़ती मांग के बाद रविवार को पद छोड़ने की मंशा जाहिर की।


जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा इस्तीफा देंगे: जापानी टेलीविजन की खबर

अक्टूबर में पदभार ग्रहण करने वाले इशिबा ने अपनी ही पार्टी के भीतर अधिकतर दक्षिणपंथी विरोधियों की मांगों को एक महीने से अधिक समय तक नजरंदाज किया।

इशिबा का यह कदम ऐसे समय सामने आया है जब उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी नेतृत्व चुनाव कराने को लेकर एक निर्णय करने वाली है।

यदि इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह उनके खिलाफ एक प्रकार का अविश्वास प्रस्ताव होगा।

एपी
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment