भारत से घबराए पाक ने किया अब्दाली मिसाइल का परीक्षण

Last Updated 04 May 2025 07:51:22 AM IST

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया।


भारत से घबराए पाक ने किया अब्दाली मिसाइल का परीक्षण

अब्दाली हथियार प्रणाली 450 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है।

पाकिस्तान ने सेना ने कहा, इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नौवहन प्रणाली तथा उन्नत गतिशीलता विशेषज्ञताओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था।

सेना ने अभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण अभ्यास इंडस का हिस्सा था। प्रशिक्षण प्रक्षेपण में सेना सामरिक बल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद थे। 

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। 

उन्होंने किसी भी आक्रमण के खिलाफ विसनीय न्यूनतम प्रतिरोध सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के सामरिक बलों की तैयारियों और तकनीकी दक्षता पर पूरा भरोसा जताया।

गौरतलब है कि  पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई करने की पूरी छूट दिए जाने की घोषणा के बाद पाकिस्तान बेहद घबराया हुआ है। 

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पाकिस्तान लगातार सैन्य गोलीबारी करने के अलावा अरब सागर में अपने नौसैनिक अभ्यासों को तेज कर दिया है।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment