Singapore General Election: सिंगापुर में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू, 27 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने वोटों का इस्तेमाल

Last Updated 03 May 2025 09:37:23 AM IST

Singapore General Election: सिंगापुर में आम चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे (स्थानीय समयानुसार) मतदान शुरू हो गया जो रात आठ बजे तक जारी रहेगा।


सिंगापुर में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू

लोग सुबह से मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे हैं। देश में 27,58,846 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र हैं। मतदान के लिए 1,240 केंद्र बनाए गए हैं। देर रात तक नतीजे आने की उम्मीद है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने लोगों से सत्तारूढ़ ‘पीपुल्स एक्शन पार्टी’ (पीएपी) के लिए वोट देने की अपील की।

कुल 97 संसदीय सीट में से 92 पर विभिन्न राजनीतिक दलों के 211 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन चुनाव में महंगाई एवं विदेशी श्रमिकों की बढ़ती संख्या प्रमुख मुद्दे रहे।

देश में 32 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 राजनीतिक दल और दो निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।

सिंगापुर में निर्वाचन क्षेत्र वे चुनावी प्रभाग होते हैं जिनका प्रतिनिधित्व संसद में एक या एक से अधिक सीट द्वारा किया जा सकता है।

पीएपी ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी ‘वर्कर्स पार्टी’ (डब्ल्यूपी) आठ निर्वाचन क्षेत्रों में 26 संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रही है।

‘प्रोग्रेस सिंगापुर पार्टी’ (पीएसपी) ने छह निर्वाचन क्षेत्रों में 13 उम्मीदवार उतारे हैं।

भाषा
सिंगापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment