Australia Election Result: एंथनी अल्बनीज लगातार दूसरी बार बने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, PM मोदी ने दी बधाई

Last Updated 04 May 2025 08:13:36 AM IST

Australia Election Result: एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एंथनी अल्बनीज को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने और आम चुनावों में उनकी बड़ी जीत पर बधाई दी।


वह पिछले 21 वर्षों में ऐसी जीत दर्ज करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। 

विपक्षी नेता पीटर डटन ने शनिवार के चुनाव में हार स्वीकार करते हुए कहा, हमने इस (चुनाव प्रचार) अभियान के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, यह  स्पष्ट हो गया है, और मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं।  

उन्होंने कहा, इससे पहले, मैंने प्रधानमंत्री को उनकी सफलता पर बधाई देने के लिए फोन किया। यह लेबर पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।

ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। देश में चुनाव प्रचार के दौरान महंगाई और आवास की कमी प्रमुख मुद्दे रहे। पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। समय क्षेत्र (टाइम जोन) में अंतर के कारण पश्चिमी तट पर मतदान दो घंटे बाद आरंभ और समाप्त होगा। ऑस्ट्रेलिया में एक करोड़ 81 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। 

ऑस्ट्रेलिया उन कुछ देशों में से एक है जहां मतदान अनिवार्य है। इससे पहले 2022 में हुए चुनाव में 90 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने मतदान किया था। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की ‘लेबर पार्टी’ का तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य पूरा कर लिया है।

एजेंसी
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment