परवेज मुशर्रफ के निधन से शोक में डूबा पाकिस्तान

Last Updated 05 Feb 2023 01:42:44 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन की पुष्टि जैसे ही उनके परिवार ने रविवार को की, शोक संवेदना देने वालों का तांता लग गया।


परवेज मुशर्रफ का निधन, शोक में डूबा पाकिस्तान

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुशर्रफ के निधन के तुरंत बाद जारी एक बयान में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद और सभी सेवाओं के प्रमुख अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

सेना के मीडिया विंग ने कहा, "अल्लाह दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को शक्ति दे।"

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

वरिष्ठ सैन्य प्रमुखों ने जनरल परवेज मुशर्रफ के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

ट्विटर पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता फवाद हुसैन ने शोक व्यक्त किया और लिखा, परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया, वह एक महान व्यक्ति थे, हमेशा पाकिस्तान पहले उनकी सोच और विचारधारा थी।

बता दें, लंबी बीमारी के बाद मुशर्रफ का दुबई के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया।


 

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment