बांग्लादेश में 14 मंदिरों पर हमले, नष्ट की गई मूर्तियां

Last Updated 06 Feb 2023 06:53:03 AM IST

पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की रात कई हमले कर 14हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।


बांग्लादेश में 14 मंदिरों पर हमले, नष्ट की गई मूर्तियां

ठाकुरगांव के बलियाडांगी उपजिले में एकहिंदू समुदाय के नेता विद्यानाथ बर्मन ने कहा, ‘अज्ञात लोगों ने रात में हमलों को अंजाम दिया और 14 मंदिरों की मूर्तियों में तोड़फोड़ की।’

उपजिला की पूजा समारोह परिषद के महासचिव बर्मन ने कहा कि कुछ मूर्तियां नष्ट कर दी गईं, जबकि कुछ मंदिर स्थलों के निकट तालाब में पाई गईं।

बर्मन ने कहा, ‘अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन हम चाहते हैं कि उन्हें शीघ्र ही पकड़ा जाये।’हिंदू समुदाय के नेता एवं संघ परिषद के अध्यक्ष समर चटर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र को हमेशा अंतर्धार्मिक सद्भाव के क्षेत्र के रूप में जाना जाता है क्योंकि ‘पहले यहां ऐसी कोई जघन्य घटना नहीं हुई थी।’

उन्होंने कहा, ‘(बहुसंख्यक) मुस्लिम समुदाय का हम लोगों (हिंदुओं) से कोई विवाद नहीं है.. हम यह नहीं समझ पाये हैं कि इस हमले के पीछे कौन लोग हो सकते हैं।’

बलियाडांगी थाने के प्रभारी ने कहा कि हमले शनिवार की रात और रविवार तड़के कई गांवों में हुए।  दोषियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच तुरंत शुरू कर दी है।

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment