विमान दुर्घटना की जांच में सहायता के लिए चीन पहुंची अमेरिकी टीम

Last Updated 03 Apr 2022 10:23:06 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की एक टीम पिछले महीने चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच में मदद के लिए चीन पहुंची है।


विमान दुर्घटना की जांच में सहायता के लिए चीन पहुंची अमेरिकी टीम

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सात सदस्यीय पैनल में अधिकृत प्रतिनिधि और तकनीकी सलाहकार शामिल हैं। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएएसी) की आयोजित जांच में भाग लेंगे।

समूह की मुख्य जिम्मेदारी सीएएसी के अनुसार विमान के डिजाइन और निर्माण के दृष्टिकोण से दुर्घटना के कारणों की जांच और विश्लेषण में तकनीकी सहायता प्रदान करना है।

बोइंग 737 विमान युन्नान प्रांत के कुनमिंग से ग्वांगझू के लिए रवाना हुआ था, जो 21 मार्च को गुआंग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र के तेंग्जियान काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।



इसमें सवार सभी 132 लोग मारे गए थे।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment