अगले 15 दिन तक सत्ता में बने रहेंगे इमरान : शेख रशीद

Last Updated 03 Apr 2022 08:51:52 PM IST

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद ने कहा है कि इमरान खान अभी 15 दिन और प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।


पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शेख रशीद ने कहा है कि देश के अगले आम चुनाव में ईवीएम से वोट नहीं डाले जाएंगे। उन्होंने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा, "विपक्षियों को खुश हो जाना चाहिए कि अगले चुनाव में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं होगा।"

जियो न्यूज के मुताबिक उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से मिला और मुझे लगता है कि वह अभी 15 दिन और पद पर रहेंगे। वह हमेशा से चुनाव को सही रास्ता मानते हैं।"

गौरतलब है कि रविवार को इमरान खान को पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था और विपक्षियों को पूरा खेमा इसमें शामिल होने के लिए वक्त पर नेशनल असेंबली में मौजूद था।

ऐन मौके पर, लेकिन नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक करार देते हुए खारिज कर दिया।

डॉन के मुताबिक, सूरी ने कहा कि यह प्रस्ताव संविधान के अनुच्छेद पांच के खिलाफ है।

इसके बाद इमरान खान ने पाकिस्तान को दिए संबोधन में बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की है, ताकि देश में नए सिरे से चुनाव हो सके।

इसके बाद राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत नेशनल असेंबली भंग कर दी लेकिन संभवत: अनुच्छेद 224 के तहत इमरान को कुछ और दिन सत्ता में रहने का मौका मिल सकता है। यह अनुच्छेद चुनाव से संबंधित है।

इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के फारुख हबीब ने कहा है कि देश में अगले 90 दिन में चुनाव हो सकते हैं।

डॉन के मुताबिक, इमरान के इस कदम की विपक्ष ने कोई उम्मीद नहीं की थी। नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के खारिज किए जाने के साथ ही विपक्षी सदस्य हंगामे पर उतर आए। पीएमएल-एन के सदस्य अयाज सादिक स्पीकर की कुर्सी पर जा बैठे और विपक्षी सदस्य खुद ही सदन की कार्यवाही चलाने लगे।

पीपीपी सदस्य शेरी रहमान का दावा है कि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 195 सदस्यों ने मतदान किया।

नेशनल असेंबली भंग किए जाने पर विपक्षी सदस्य सुप्रीम कोर्ट पर नजरें टिकाए हुए हैं।

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बन्दियाल की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने संज्ञान लिया है। खंडपीठ ने इस मामले में राष्ट्रपति और डिप्टी स्पीकर को नोटिस भेजा है।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment