अफगानिस्तान में अफीम की खेती पर प्रतिबंध : तालिबान के नेता

Last Updated 03 Apr 2022 07:33:56 PM IST

तालिबान के नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा ने रविवार को जारी एक फरमान में अफगानिस्तान में अफीम पोस्त और अफीम के व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है।


अफगानिस्तान में अफीम की खेती

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तालिबान सरकार के हवाले से कहा, "अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात (आईईए) के सर्वोच्च नेता के फरमान के अनुसार, सभी अफगानों को सूचित किया जाता है कि अब से पूरे देश में अफीम की खेती पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है।"

बयान के अनुसार, अगर कोई डिक्री का उल्लंघन करता है, तो फसल को तुरंत नष्ट कर दिया जाएगा और उल्लंघन करने वाले को दंडित किया जाएगा।

इसके अलावा अफगानिस्तान में दवा निर्माण कारखानों सहित शराब, हेरोइन के टैबलेट (अक्सर अफगानिस्तान में बेची जाने वाली उत्तेजक प्रभाव वाली दवा), हशीश और आदि जैसे सभी प्रकार के नशीले पदार्थों का उपयोग, परिवहन, व्यापार, निर्यात और आयात कर रहे हैं उनपर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बयान के अनुसार, "इस डिक्री का प्रवर्तन अनिवार्य है। उल्लंघन करने वाले पर मुकदमा चलाया जाएगा और न्यायपालिका उसे दंड देगी।"

दुनिया के अधिकांश अफीम पोस्त की खेती आतंकवाद प्रभावित एशियाई देश में की जाती है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में देश में करीब 6,300 टन अफीम का उत्पादन हुआ था।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment