विपक्ष अभी भी नहीं समझ पा रहा, क्या हुआ : इमरान खान

Last Updated 03 Apr 2022 10:25:15 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशी साजिश का हवाला देकर विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को सफलतापूर्वक टालने और राष्ट्रपति से रविवार को नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए कहने के बाद मीडिया से बात करते हुए विपक्ष का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, "विपक्ष आज भी समझ नहीं पा रहा है कि आज क्या हुआ।"


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने हंसते हुए कहा, "पिछली रात, आप सभी कोशिश कर रहे थे कि घबराएं नहीं। विपक्ष अभी हालात के बारे में अनजान है। अगर मैंने खुलासा किया होता कि मैं कल क्या करने वाला था, तो वे चौंक गए होते।"

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान, जिसमें सेना प्रमुख के साथ-साथ अन्य सभी सेवाओं के प्रमुख भी शामिल थे, पाकिस्तान के राजदूत को मिला 'धमकी वाला पत्र' पेश किया गया था।

उन्होंने कहा, "बैठक में खत की समीक्षा की गई और बहस से यह निष्कर्ष निकाला गया कि खत, वाकई धमकी भरा था।"

टर्नकोट का उल्लेख करते हुए प्रीमियर ने कहा कि वे नियमित रूप से अन्य देशों के राजदूतों के साथ बैठकें करते थे।



उन्होंने कहा, "मैंने पूछा, विदेशी राजनयिकों से बात करने का उनका मकसद क्या था? .. अविश्वास प्रस्ताव एक विदेशी साजिश थी। यह उससे जुड़ा हुआ था।"

पीएम ने कहा, "मैं आप सभी को याद दिलाता हूं, घबराना नहीं है।"

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment