जापान के साथ द्विपक्षीय मामलों को प्राथमिकता देंगे : राजनाथ

Last Updated 03 Sep 2019 01:53:55 AM IST

भारत और जापान रक्षा के क्षेत्र में अपने संबंधों को मजबूत बनाएंगे और द्विपक्षीय मामलों को उच्च प्राथमिकता देंगे।


टोक्यों में सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां जापान के दौरे पर आने के बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे और रक्षामंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की जिसमें दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
सिंह ने जापानी प्रधानमंत्री शिजो से मुलाकात के बाद कहा, हमारी यह मुलाकात काफी शानदार रही। भारत ने जापान के साथ द्विपक्षीय सम्बन्धों को उच्च प्राथमिकता दी है। मैंने उन्हें इस बात से अवगत कराया है कि भारत सरकार दोनों देशों के बीच रक्षा कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री शिंजो के बीच नियमित संवाद से दोनों के बीच सामरिक और वि व्यापी भागेदारी पर जोर दिया गया है। इसके अलावा रक्षा क्षेा में आपसी संबधो में नयी सामरीक गहराई आई है। रक्षामंत्री सिंह ने इवाया के साथ अपनी मुलाकात को काफी सफल बताते हुए कहा कि हम दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया और हम रक्षा संबंधों को मजबूत बनाने के लिए आपस में मिलकर काम करते रहेंगे। सिंह जापान और दक्षिण कोरिया के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।

 

वार्ता
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment