हमारे पास पाव, आधा पाव के भी एटम बम हैं

Last Updated 03 Sep 2019 01:30:17 AM IST

हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर एक रैली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने के साथ ही बिजली का झटका खाने वाले पाकिस्तान के विवादास्पद रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद ने एक बार फिर एक अनूठा बयान दिया है।


पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद (file photo)

उनका कहना है कि भारत को यह मालूम होना चाहिए कि पाकिस्तान के पास आधा पाव या पाव भार के भी एटम बम हैं।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, सिखों के प्रमुख धार्मिक शहर ननकाना साहिब में एक निर्माणाधीन रेलवे भवन का मुआयना करने के बाद रशीद ने मीडिया से कहा, पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम और ढाई सौ ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो किसी खास लक्षित जगह पर मार कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परमाणु युद्ध नहीं चाहता लेकिन अगर यह थोपा गया तो पाकिस्तान इसका जवाब देगा। भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के एटम बम भी हैं जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं।

आईएएनएस
ननकाना साहिब


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment