पाक कभी भारत से युद्ध शुरू नहीं करेगा : इमरान

Last Updated 03 Sep 2019 01:25:45 AM IST

कश्मीर को लेकर दोनों पड़ोसी देशों में तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि उनका देश कभी भी भारत के साथ युद्ध शुरू नहीं करेगा।


पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (file photo)

खान ने यहां गवर्नर हाउस में जुटे सिख समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हम कभी भी युद्ध शुरू नहीं करेंगे।

पाकिस्तान और भारत दोनों परमाणु शक्तियां हैं और अगर तनाव बढा तो दुनिया खतरे का सामना करेगी। खान ने कहा, युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं भारत को बताना चाहता हूं कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है। युद्ध में जीतने वाले को भी बहुत कुछ गंवाना पड़ता है। युद्ध कई अन्य मुद्दों को जन्म देता है।

पाकिस्तान स्थित आतंकियों द्वारा जनवरी 2016 में पठानकोट स्थित वायुसैनिक अड्डे पर किए गए हमले के बाद भारत की पाकिस्तान से बातचीत नहीं हो रही है और उसका कहना है कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।

दोनों देशों के बीच इस साल की शुरुआत में तनाव तब और बढ़ गया था जब पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन के एक आत्मघाती हमलावर ने कश्मीर के पुलवाला जिले में सीआरपीएफ जवानों की बस पर हमला किया था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे।

भाषा
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment