गनी ने की ‘वेडिंग हॉल’ में हुए हमले की निंदा

Last Updated 18 Aug 2019 05:14:05 PM IST

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने काबुल स्थित ‘वेडिंग हॉल’ में शनिवार को हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं काबुल स्थित ‘वेडिंग हॉल में शनिवार रात हुए अमानवीय हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

मेरी पहली प्राथमिकता अब इस बर्बर हमले में मारे गये लोगों के परिजनों तक पहुंचने की है और देशवासियों की तरफ से पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों को इस हमले घायल हुए लोगों के उपचार की व्यवस्था करने का अदेश दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस लक्षित हमले को देखते हुए मैंने विशेष सुरक्षा बैठक बुलाई है जिसमें सुरक्षा -व्यस्था में हुई चूक की समीक्षा का जाएगी।

उधर, तालिबान के आतंकवादी समूह ने भी इस हमले की निंदा की है और इस हमले से शामिल होने से इंकार किया है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार देर रात हुए धमाके में 60 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। हाल के महीनों में यह काबुल में सबसे वीभत्स हमला है।

 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान अपनी सीमा पर आतंकवादियों से लड़ने में नाकाम रहने के लिए अक्सर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं।

स्पूतनिक
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment