उ. कोरिया ने किया ‘नए हथियार’ का परीक्षण

Last Updated 18 Aug 2019 06:45:37 AM IST

उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि उसने अपने नेता किम जोंग-उन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को लॉन्च की गई दो मिसाइलों के रूप में एक ‘नए हथियार’ का परीक्षण किया है।


उ. कोरिया ने किया ‘नए हथियार’ का परीक्षण

मीडिया ने इसकी जानकारी दी। राज्य द्वारा संचालित कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, किम ने शुक्रवार की सुबह फिर से एक नए हथियार के परीक्षण को निर्देशित किया। केसीएन ने कहा, राष्ट्रीय रक्षा वैज्ञानिकों ने परीक्षण में भी एक बढ़िया परिणाम दिखाया, और इससे इस हथियार प्रणाली में आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिली है।

केसीएनए ने किम के बयान का हवाला देते हुए कहा, यह हमारी पार्टी की रक्षा निर्माण का लक्ष्य है कि हम अदम्य सैन्य क्षमता हासिल करें ताकि कोई भी हमें धमकाने की हिम्मत न रखे। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, केसीएनए ने हथियार के नाम सहित कोई भी अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

इस रिपोर्ट के जारी होने से एक दिन पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें (प्रोजेक्टाईल) दागी हैं।

आईएएनएस
सोल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment