अमेरिकी कांग्रेस में पाकिस्तान से कार्रवाई की मांग वाला प्रस्ताव पेश

Last Updated 29 Mar 2019 01:03:14 AM IST

अमेरिकी कांग्रेस में बृहस्पतिवार को एक सांसद ने प्रस्ताव पेश करके मांग की है कि पाकिस्तान आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह को मिटाने के लिए कार्रवाई करे।


अमेरिकी कांग्रेस सदस्य स्कॉट पैरी (फाइल फोटो)

कांग्रेस सदस्य स्कॉट पैरी ने यह प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में पेश किया। इसमें पुलवामा आतंकी हमले की निंदा भी की गई है। इस साल 14 फरवरी को हुई इस दुर्दांत आतंकी घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

पेंसिल्वेनिया से रिपब्लिक पार्टी के सदस्य पैरी ने कहा कि बहुत हो चुका है। अब समय है कि पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार बनाया जाए। पाकिस्तान का आतंकवाद और आतंकियों के हमददरें को पनाह देने का लंबा इतिहास रहा है।

इसमें जैश-ए-मोहम्मद की पहचान करने, पाकिस्तान से चल रहे आतंकवाद को खत्म करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराने और क्षेत्र से आतंकवाद को रोकने के लिए भारत की सतत प्रतिबद्धता को मान्यता देने की बात कही गई है।

भाषा
वाशिगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment