फिलीपींस में चक्रवाती तूफान उस्मान के कारण 68 की मौत

Last Updated 31 Dec 2018 04:39:21 PM IST

फिलीपींस में सप्ताह में चक्रवाती तूफान उस्मान के चलते हुई भारी बारिश और घातक भूस्खलन के कारण हादसों में 68 लोगों की मौत हो गई है।




फिलीपींस में चक्रवाती तूफान उस्मान के कारण 68 मरे

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 'नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल' के मुताबिक, मनीला के बिकोल क्षेत्र में तूफान उस्मान ने शनिवार को दस्तक दी। बिकोल क्षेत्र से 57 लोगों के मारे जाने और पूर्वी विसाया क्षेत्र से 11 लोगों के मारे जाने की खबर है।

बीबीसी के अनुसार, एजेंसी ने कहा है कि दोनों क्षेत्रों में 19 लोग लापता हैं और मृतकों की संख्या में वृद्धि होने के आसार हैं। उष्णकटिबंधीय तूफान ने बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया है और देश भर में 40,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।

बिकोल सिविल डिफेंस के निदेशक क्लाउडियो युकोट ने कहा कि लोगों ने एहितयात नहीं बरता, क्योंकि वे छुट्टियों पर थे और तूफान आने की चेतावनी नहीं दी गई थी।

कुल प्रभावितों में से सिर्फ 14,444 लोगों ने देश के मध्य और उत्तरी हिस्सों में आश्रय गृहों में शरण ले रखी है।



सेना, पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों के बचावकर्मी उत्तरी और मध्य फिलीपींस में तलाशी व बचाव अभियान चला रहे हैं।

तेज हवाओं और भारी बारिश के अलावा उष्णकटिबंधीय तूफान के चलते प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है। कई घर भूस्खलन की चपेट में आकर नष्ट हो गए और बाढ़ के चलते सड़कों पर आवागमन बाधित है।

स्थानीय अधिकारियों ने लूजोन के बिकोल क्षेत्र में स्थित कामारिनेस सुर प्रांत में आपदा स्थिति की घोषणा कर दी है।

तूफान उस्मान सोमवार से फिलीपींस से दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ रहा है।

 

 

आईएएनएस
मनीला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment