किम जोंग ने नये साल में अमेरिका को दी चेतावनी

Last Updated 01 Jan 2019 11:49:37 AM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि वह परमाणु हथियारों को नष्ट करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं लेकिन साथ ही अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर वह उनके देश पर अपने प्रतिबंध बरक़रार रखता है तो उनका इरादा बदल भी सकता है।


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (फाइल फोटो)

बीबीसी न्यूज के मुताबिक किम जोंग ने यह बात अपने नये साल के देश के नाम संबोधन में कही है। पिछले साल के भाषण के बाद उन्होंने अपने देश के संबंध दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ बेहतर किये थे। उनके इस कूटनीतिक क़दम को अभूतपूर्व बताया जा रहा था।

गौरतलब है कि किम जोंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून 2018 में परमाणु हथियार नष्ट करने को लेकर मुलाक़ात की थी लेकिन इसके अब तक कुछ ही परिणाम सामने आये हैं।

इससे पहले साल 2017 में उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु मिसाइल के परीक्षण के बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच विवाद काफी बढ़ गया था।

उत्तर कोरिया का दावा था कि उसकी मिसाइल अमेरिका तक जा सकती है जिसके बाद दोनों के बीच युद्ध तक छिड़ने की बात हो रही थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच शिखर बैठक की तिथि निर्धारित हुई।

वार्ता
प्योंगयांग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment