अमेरिका में पहले सिख मेयर बने रवींद्र भल्ला

Last Updated 09 Nov 2017 06:20:00 AM IST

अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित होबोकेन शहर के मेयर पद के लिए कड़े मुकाबले में रवींद्र भल्ला बाजी मार गए. वह होबोकेन शहर के पहले सिख मेयर बन गए हैं.


रवींद्र भल्ला न्यूजर्सी स्थित होबोकेन शहर के पहले सिख मेयर बने (फाइल फोटो)

यह मुकाबला उस वक्त काफी खतरनाक हो गया था जब उनकी निंदा करते हुए एक आपत्तिजनक पोस्टर में उन्हें आतंकी बताया गया था.

भल्ला का समर्थन करने वाले निवर्तमान मेयर डॉन जिमर ने सबको चौंकाते हुए यह घोषणा की थी कि जून में फिर से होने वाले चुनाव की दौड़ में वह शामिल नहीं होंगे.

एनजे डॉट कॉम की खबर के अनुसार, भल्ला सात साल से अधिक समय से नगर परिषद का हिस्सा रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने गार्डन स्ट्रीट के मोरान पब में अपनी जीत का दावा किया.

भल्ला ने ट्वीट किया, शुक्रिया होबोकेन. मैं आपका मेयर बनना चाह रहा हूं. चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों से उन्होंने कहा, मुझ पर, अपने समुदाय पर, अपने राज्य और अपने देश पर विश्वास जताने के लिए आप सभी का शुक्रिया और यही अमेरिका के बारे में सबकुछ बयां कर देता है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment