इस्राइल में सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे भारतीय कमांडो

Last Updated 09 Nov 2017 05:28:18 AM IST

इस्राइली इतिहास में अब तक के सबसे बड़े सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारतीय कमांडो इस्राइल में हैं.


भारतीय कमांडो

दो हफ्ते चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में इस्राइल और आठ अन्य देशों की वायुसेनाएं भी हिस्सा लेगी.

भारत इस सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेकर आतंकवाद निरोधक अभियानों सहित विशेष बलों की क्षमताएं बढ़ाने की तैयारी में है. 

ग्रुप कैप्टन मलुक सिंह की अगुवाई में 16 गरड़ कमांडो सहित 45 सदस्यीय भारतीय टुकड़ी  ब्लू फ्लैग  हवाई प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान के इस्राइल के विशेष बलों के साथ करीबी तौर पर काम कर रही है. इस अभ्यास का मकसद विशेष अभियानों में विशेषज्ञता हासिल करना है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment