डंकी क्रिसमस पर होगी रिलीज

Last Updated 28 Oct 2023 01:33:09 PM IST

'पठान' और 'जवान' के बाद अब शाहरुख खान की 'डंकी' भी होगी हिट! फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने


बोमन ईरानी, शाहरुख़ ख़ान

शाहरुख खान इन दिनों जवान की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। जवान को रिलीज हुए 50 दिन हो गए हैं और ये फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा है। शुरुआत में वो पठान लेकर आए थे। पठान भी सुपरहिट साबित हुई थी। पठान से शाहरुख ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी की थी। अब साल के आखिरी में फैंस को शाहरुख खान की डंकी का इंतजार है। क्रिसमस के मौके पर डंकी रिलीज होने वाली है। यानी साल का अंत भी शाहरुख खान धमाकेदार करने वाले हैं। डंकी का पहला रिव्यू सामने आ गया है। ये किसी और ने नहीं बल्कि एक्टर बमन ईरानी ने दिया है।

बमन ईरानी हाल ही में एक इवेंट में गए थे। जिसमें उन्होंने डंकी के बारे में बात की. खास बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ बमन ईरानी भी नजर आने वाले हैं। बमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा-उन्होंने फिल्म देख ली है और ये शाहरुख खान की हैटट्रिक होने वाली है।

बमन ईरानी ने अपनी फिल्म डंकी के बारे में बात की उनहोंने कहा कि मैंने फिल्म का एर्ली ड्राफ्ट देख लिया है और ये बहुत अच्छी बनी है। ये बहुत ही अनयूजअल सब्जेक्ट है और ये राजकुमार हिरानी की बाकी फिल्मों की तरह एंटरटेनिंग भी है। आप इसे एंजॉय करेंगे। ये आपको कुछ चीजें सोचने पर मजबूर कर देगी और जिंदगी का कॉन्सेप्ट समझाएगी। हालांकि इससे पहले डंकी फिल्म को दुलकर सलमान की फिल्म कॉमरेड इन अमेरिका की अनऑफिशियल रीमेक भी बताया जा चुका है। साथ ही CIA फिल्म का रीमेक होने का भी दावा किया गया है। सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन इन दावों में अब तक कोई सच्चाई निकल कर नहीं आई है। वहीं मेकर्स ने भी अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।

शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई 'जवान' के बारे में बात करें तो फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' अभी तक कई करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का जादू अबतक लोगो के सर चढ़कर बोल कहा है। अगर 'डंकी' के बारे में बात करें तो शाहरुख खान की आने वाली फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और अभिजात जोशी द्वारा लिखित है। यह पहली फिल्म होगी जिसमें शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं।  

डंकी की बात करें तो शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने पहली बार साथ में काम किया है। फिल्म की कहानी लोगों के इललीगल तरीके से विदेश जाने की है और वह कैसे सिचुएशन फेस करते हैं। डंकी को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू मेन लीड में नजर आने वाली हैं। फिल्म में विक्की कौशल का कैमियी भी है

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment