अंधभक्त कंगना रनौत की फिल्म को नहीं मिल रही ऑडियंस

Last Updated 28 Oct 2023 12:50:40 PM IST

कंगना की फ्लॉप फिल्मों में एक और इज़ाफा, बॉक्स ऑफिस पर पिट गई तेजस


कंगना रनौत

काफी ठंडी साबित हुई है फिल्म को पहले दिन थिएटर्स में मुश्किल से ऑडयंस नसीब हुई।

'तेजस' के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म का दमदार प्रमोशन भी हुआ था लेकिन इसे लेकर ज्यादा बज नहीं था। वहीं अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है तो दर्शकों ने इसे जरा भी पसंद नहीं किया है। फिल्म को पहले दिन थिएटर्स में बेहद कम फुटफॉल मिला है और इसकी शुरुआत बेहद बकवास रही है। वहीं अब 'तेजस' के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।

'तेजस' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।

 रिपोर्ट के मुताबिक तेजस दूसरे दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

कंगना रनौत की 'तेजस' का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया था। वहीं दूसरे दिन का रिपोर्ट कार्ड भी काफी झटका देने वाला है। इसकी हालत देखकर लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा टिकने के आसार कम हैं।  फिलहाल सभी की निगाहें वीकेंड पर टिकी हैं। अगर 'तेजस' की कमाई में शनिवार और रविवार को तेजी नहीं आई तो कंगना की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में 'तेजस' भी शामिल हो जाएगी। हंलाकि कंगना रनौत कोे भारतीय जनता पार्टी ने इजाज़त दी कि वो राम मंदिर, रामलीला, रक्षामंत्रालय का इस्तेमाल करें फिल्म के प्रोमोशन के लिए, लेकिन जनता ने उनको आईना दिखा दिया और नौबत ये आ गई कि सिनेमाघर ख़ाली नज़र आए।

वैसे सिनेमाघरों में कईं फिल्मों का ऑप्शन मौजूद है। फुकरे 3 से लेकर गणपत, मिशन रानीगंज और यारियां 3 सिनेमाघरों में चल रही हैं। रिलीज के 50 दिन बाद भी जवान बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। इतनी फिल्मों की भीड़ के बीच कंगना की तेजस को कमाई करना काफी चैलेंजिंग है।

समय डिजि़टल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment