1920 Horrors Of The Heart की सफलता से भावुक हुए विक्रम भट्ट, कहा- बेटी कृष्णा की सक्सेसफुल जर्नी के लिए बहुत खुश हूं

Last Updated 01 Jul 2023 12:12:13 PM IST

महेश भट्ट द्वारा लिखित और कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 1920 'होररर्स ऑफ द हार्ट' फ़िल्म सिनेमाघरों में लोगों को डराने में कामयाब हो रही है। इस खुशी के मौके पर एक जश्न का आयोजन किया गया।


भट्ट परिवार के लिए वाकई ये मौका एक सेलिब्रेशन का हैं। फिल्म 1920 'होररर्स ऑफ द हार्ट' फ़िल्म सिनेमाघरों में लोगों को डराने में कामयाब हो रही है और इसी खुशी में एक जश्न का आयोजन किया गया। जहाँ पर पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। विक्रम भट्ट अपनी बेटी के इस नए सफल पारी के लिए बहुत खुश हुए और काफी भावुक भी। विक्रम कहते हैं कि," कृष्णा की पहली फ़िल्म के इस नए सक्सेसफुल जर्नी के लिए मैं बहुत खुश हूं। उसकी लगन और मेहनत रंग लायी हैं। एक पिता होने के नाते मैं बहुत भावुक भी हो रहा हु। जो एक स्टूडेंट की तरह मुझे देखकर सीखती थी। जिसने मुझे असिस्ट भी किया,आज उसकी पहली निर्देशित फिल्म को,जो प्यार मिल रहा हैं उसके लिए मैं दर्शको का आभारी हूं।"

आपको बता दे कि फ़िल्म प्रमोशन के दौरान विक्रम भट्ट ने मीडिया से ज्यादा बात नही की थी और इस वजह पर वो कहते हैं कि," मैं कृष्णा और मीडिया के बीच में आना नही चाहता था। ये उसका सफर हैं अगर मैं आया होता तो शायद उसपर मीडिया का फ़ोकस कम होता। वो इस फ़िल्म की डायरेक्टर हैं मैंने उसे अपना पूरा सपोर्ट दिया था लेकिन मैं फ्रंट में नही आना चाहता था। पर अब मैं बहुत खुश हूं और दिल खोल कर कह सकता हूँ। ये एक हॉरर फिल्म तो हैं कि लेकिन इसमें  पारिवारिक कनेक्शन भी हैं। इसमें ड्रामा नही बल्कि कहानी में भावनाओ का भी एक अद्भुत मेल हैं और शायद ये एक वजह है कि फ़िल्म लोगों को पसंद आ रही हैं।"

1920 'होररर्स ऑफ द हार्ट' 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं जिसमे अविका गौर, मुख्य किरदार में है इसके अलावा बरखा बिष्ट, राहुल देव,अमित बहल,केतकी कुलकर्णी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। फ़िल्म की डारेक्टर हैं कृष्णा भट्ट और फ़िल्म को लिखा हैं महेश भट्ट ने ।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment