अनिल कपूर की एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' एक दिन पहले हुई रिलीज

Last Updated 30 Jun 2023 04:07:49 PM IST

अनिल कपूर की एक्शन-स्पाई-क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के दूसरे पार्ट के प्रीव्यू को मिल रही पॉजिटिव रिस्पांस को देखते हुए अपनी निर्धारित तारीख से एक दिन पहले रिलीज कर दी गई।


हथियार डीलर की भूमिका निभाने वाले कपूर ने शो के निर्माता संदीप मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह उन पर इतना भरोसा करते हैं कि उन्हें कभी भी उनके शॉट्स को चेक करने की जरुरत महसूस नहीं होती।

सीज़न की रिलीज़ से पहले, कपूर ने शो के हालिया प्रेस कॉन में बात की और कहा: "जब संदीप ने एक शॉट ओके किया, तो मुझे कभी भी जाकर उसे चेक करने की ज़रूरत महसूस नहीं हुई। मुझे उनकी क्रिएटिव इंस्टिंक्ट पर भरोसा है। मैंने 99 प्रतिशत शॉट्स नहीं देखे हैं।"

संदीप मोदी ने सफल वेब सीरीज 'आर्या' और मराठी फिल्म 'चुंबक' का भी निर्देशन किया है। 'द नाइट मैनेजर' इसी नाम की ब्रिटिश सीरीज पर आधारित है, जो जॉन ले कैर के इसी नाम के नोवेल से ली गई है।

सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला और तिलोत्तमा शोम अहम भूमिकाओं में हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment