न्यायाधीश तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है: प्रियंका गांधी

Last Updated 05 Aug 2025 03:22:53 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उच्चतम न्यायालय द्वारा राहुल गांधी के सेना से संबंधित एक बयान को लेकर नाखुशी जताए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि न्यायाधीश यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने यह भी कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछें।

प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि उनके भाई सेना का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत ढंग से उद्धृत किया गया।

शीर्ष अदालत ने दिसंबर 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सेना के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर लखनऊ की एक अदालत में राहुल के खिलाफ जारी कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगा दी। 

हालांकि, न्यायालय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता से नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर वह सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कहेंगे।

प्रियंका गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का पूरा सम्मान करते हुए यह कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है। यह विपक्ष के नेता का काम और कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछे तथा उसे चुनौती दे।’’

उनका कहना था, ‘‘मेरे भाई सेना के ख़िलाफ़ कभी कुछ नहीं कहेंगे। वह सेना का बहुत सम्मान करते हैं। इसलिए (उनकी टिप्पणी को) गलत ढंग से उद्धृत किया गया है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment