उप्र: ड्रोन को लेकर अफवाहों पर लगाम के लिये शाहजहांपुर में सख्त कार्रवाई के निर्देश

Last Updated 05 Aug 2025 03:33:33 PM IST

शाहजहांपुर जिले में ड्रोन को लेकर अफवाहों के बीच प्रशासन ने एक बैठक कर गलत सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिये थानावार पुलिस कर्मियों को अलर्ट करने के अलावा दो टीम का गठन किया है।


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि शाहजहांपुर जिले में घरों में चोरी करने के मकसद से टोह लेने के लिये ड्रोन उड़ाये जाने की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही हैं लेकिन ऐसे सभी दावे निराधार हैं। 

उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वे इन अफवाहों से डरे नहीं और सोशल मीडिया पर मिली ऐसी किसी सूचना को साझा नहीं करें।

उन्होंने कहा कि ड्रोन उड़ाने से पहले जिला प्रशासन से इसकी इजाजत लेनी होगी और ड्रोन उड़ाने का मकसद एवं उसे कितने इलाके में उड़ाया जाएगा, यह भी बताना होगा। 

सिंह ने कहा, ‘‘ड्रोन उड़ाने वालों को अपने संबंधित थानों को भी दिन, तारीख और समय बताने के अलावा जिला प्रशासन की अनुमति का पत्र दिखाना होगा।’’

सिंह ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की सच्चाई को समझे बगैर उसे साझा कर देते हैं और प्रशासन ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगा जिसमें गैंगस्टर तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई भी शामिल की जा सकती है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया पर ऐसी भ्रामक खबरें फैलायी जा रही है कि ड्रोन का इस्तेमाल घरों में चोरी करने के लिये किया जा रहा है तथा इन दावों की पड़ताल करने पर पता लगा कि वे सभी फर्जी हैं।

उन्होंने कहा, ''हमने ग्राम सुरक्षा समितियों के अलावा संबंधित सिपाहियों, दारोगा तथा चौकीदारों के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोग गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करें।’’

द्विवेदी ने बताया कि 250 ग्राम तक के ड्रोन को शादी समारोह में उड़ाने की इजाजत है लेकिन इससे अधिक वजन के ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशासन से लिखित में इजाजत लेनी होगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है और भ्रामक पोस्ट साझा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

भाषा
शाहजहांपुर (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment