दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिक लाल किले के पास हिरासत में लिए गए

Last Updated 05 Aug 2025 07:05:39 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को लाल किले के पास से हिरासत में लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि ये लोग सोमवार को लाल किला देखने आए थे और परिसर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था के कारण लाल किले को 15 जुलाई से ही आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, लाल किले के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने नियमित जांच के दौरान 20 से 25 साल की उम्र के पांच लोगों को रोक लिया।

अधिकारी ने बताया, “इन लोगों को नियमित जांच के दौरान रोका गया, क्योंकि उनके पास वैध प्रवेश पास नहीं थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये पांचों बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो लगभग तीन-चार महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे।”

उन्होंने हिरासत में लिए गए लोगों के हवाले से बताया कि वे दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं।

अधिकारी के अनुसार, जांच के दौरान इन लोगों के पास बांग्लादेशी दस्तावेज तो मिले, लेकिन किसी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की बात सामने नहीं आई।

उन्होंने बताया कि पांचों बांग्लादेशी नागरिकों के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment