तहलका मचाने आ रही करीना कपूर-तब्बू और कृति की 'द क्रू, रिलीज डेट आई सामने

Last Updated 03 Jul 2023 10:45:36 AM IST

तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'द क्रू' की रिलिजिंग डेट 22 मार्च, 2024 तय की गई है। फिल्म में पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ और टेलीविजन स्टार कपिल शर्मा भी हैं।


फिल्म 'द क्रू' की शूटिंग मुंबई और अबू धाबी में की गई है।

फिल्म तीन महिलाओं की कहानी है जो काम करती हैं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करती हैं। लेकिन जैसे-जैसे वे आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं, उनकी नियति उन्हें कुछ अप्रत्याशित और अनुचित स्थितियों की ओर ले जाती है, जिससे वे झूठ के जाल में फंस जाती हैं।

यह फिल्म उनकी सफल फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के बाद एकता आर कपूर और रिया कपूर के बीच सहयोग का भी प्रतीक है।

राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित 'द क्रू' बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म्स कम्युनिकेशन नेटवर्क द्वारा निर्मित है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment