Sunny की फ़िल्म गदर 2 में क्या करेंगे नाना पाटेकर?

Last Updated 03 Jul 2023 02:52:17 PM IST

मश्हूर अभिनेता नाना पाटेकर अब सनी देओल के साथ काम करते नजर आने वाले हैं। जी हाँ सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ग़दर २ के साथ अब नाना पाटेकर भी जुड़ गए हैं ,लेकिन आपको चौंकने की जरुरत नहीं है।


Nana patekar

 दरअसल वो इस फिल्म में कोई अभिनय नहीं करने जा रह है बल्कि वो अपनी आवाज देंगे। वो अपनी आवाज में ग़दर २ के बारे में बताएँगे। भले ही उन्होंने सनी देओल के साथ काम ना किया हो लेकिन कम से कम अपनी आवाज के साथ वो सनी की फिल्म में जरूर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।

अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर, जो 'वेलकम', 'नटसम्राट', 'परिंदा', 'टैक्सी नंबर 9 2 11' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' का हिस्सा बनेंगे। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं।

फिल्म की शुरुआत में ही वह दर्शकों को 'गदर 2' का परिचय देंगे। जैसे-जैसे रिलीज डेट करीब आ रही है, 'गदर 2' को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है।

यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है जो सिनेमाघरों में आमिर खान अभिनीत 'लगान' के साथ टकराई थी। दोनों फिल्मों का हिंदी सिनेमा पर गहरा प्रभाव पड़ा। 'लगान' ने अकादमी नामांकन में जगह बनाई, जहां यह बोस्नियाई फिल्म 'नो मैन्स लैंड' से हार गई।

इससे पहले, 'गदर 2' के निर्माताओं ने हिट ट्रैक 'उड़ जा काले कावा' का नया वर्जन जारी किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित और अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर 2' में उत्कर्ष शर्मा भी हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से टकराएगी।

समयलाइवडेस्क/आईएएनएस
नई दिल्ली/मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment