Raksha Bandhan 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूली छात्राओं और ब्रह्माकुमारी सदस्यों के साथ मनाया रक्षाबंधन

Last Updated 09 Aug 2025 02:14:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां स्थित अपने आवास पर रक्षाबंधन मनाया, जहां स्कूली बच्चों और आध्यात्मिक संगठन ‘ब्रह्माकुमारी’ की सदस्यों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी।


यह त्योहार भाई-बहन के पारंपरिक बंधन का उत्सव है।

देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

पीएम आवास 7, लोक कल्याण मार्ग, दिल्ली में  भी राखी का त्योहार मनाया गया, जहां विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी की कलाई में राखी बांधी।

पीएम मोदी का स्कूल की छात्राओं ने स्वागत भी किया। पीएम मोदी स्कूली बच्चों के साथ खेलते हुए भी नजर आए।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को राखी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।"

मोदी ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ‘एक्स’ पर एक संदेश भी पोस्ट किया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment