इंतजार खत्म, टॉम क्रूज की 'MI 7' के साथ जारी होगा शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर

Last Updated 03 Jul 2023 03:42:14 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर 'मिशन इंपॉसिबल' फिल्म जब थियेटर में रिलीज होगी उसी के बीच में रिलीज किया जाएगा।


बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान, जो अपनी फिल्म 'पठान' की सफलता से उत्साहित हैं, एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अपकमिंग फिल्म 'जवान' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सिनेमाघरों में 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' की रिलीज के साथ जारी किया जाएगा।

'मिशन इंपॉसिबल' फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों रिलीज होगी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।

शाहरुख की फिल्म के ट्रेलर का टॉम क्रूज की फिल्म से जुड़ाव काफी दिलचस्प है, क्योंकि दोनों मेगास्टार की दुनिया भर में एक जैसी फैन फॉलोइंग है।

फिल्म इस साल 7 सितंबर को रिलीज होगी।

एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' दर्शकों को कुछ जबरदस्त एक्शन सीन्स से हैरान कर देगी।

शाहरुख के लुक में भारी बदलाव आया है। इससे पहले, इसके टीज़र ने भी शाहरुख के लुक के कारण जबरदस्त चर्चा बटोरी थी।

फिल्म में तमिल स्टार विजय सेतुपति और सुपरस्टार नयनतारा भी हैं।

'जवान' का निर्माण शाहरुख की होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान ने किया है। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।

 

आईएननस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment