एकता कपूर ने फाड़ दिया था स्मृति ईरानी का कॉन्ट्रैक्ट

Last Updated 04 Jul 2023 02:44:36 PM IST

टीवी क्वीन एकता कपूर ने शेयर किया कि उन्होंने टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया था।


Smiriti irani

एकता 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो के 23 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं! एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर शो के टाइटल ट्रैक को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "साल 1994, मैं अपनी दोस्त शबीना के घर में बैठी हुई थी और पंडित जनार्दन ने मुझे वहां देखा और मुझसे कहा कि मेरी अपनी खुद की कंपनी होगी। मैंने उन्हें बताया कि मैं अगस्त में अपनी कंपनी शुरू करने की सोच रही हूं। उन्होंने मुझसे कहा सब अच्छा होगा, लेकिन मैं अपने 25वें साल का इंतजार करूं, क्योंकि तब मैं एक ऐसा शो बनाऊंगी, जिसे लोग इस तरह देखेंगे जैसे रामायण और महाभारत को दूरदर्शन पर देखा करते थे।" 

"मैंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं एक पौराणिक शो को इतना अच्छा बना सकती हूं, लेकिन चलो देखते हैं। साल 2000 में हम पांच को छह साल हो चुके थे और मैं समीर सर से मुझे एक नाटक देने के लिए कह रही थी। मेरा साउथ इंडियन ड्रामा अच्छा चल रहा था और मैं चाहती थी कि उसे हिंदी चैनल पर भी दिखाया जाना चाहिए। उन्होंने हां कह दिया।" एकता ने आगे लिखा, "उसी साल मार्च 2000 में मैंने एक अहम किरदार के लिए एक नई लड़की को कास्ट किया, लेकिन टेप पर उसे देखने के बाद मैंने उसका कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया था ताकि मैं उसे लीड रोल में साइन कर सकूं। ये लड़की कोई और नहीं स्मृति ईरानी थीं।"

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment