म्यांमा के कार्यवाहक राष्ट्रपति म्यिंत स्वे का लंबी बीमारी के बाद निधन
म्यांमा में चार साल से अधिक समय पहले आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार के तख्तापलट के बाद विवादास्पद परिस्थितियों में म्यांमा के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने म्यिंत स्वे का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। सेना ने यह जानकारी दी।
![]() |
म्यांमा की सेना की सूचना शाखा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उनका बृहस्पतिवार सुबह राजधानी नेपीतॉ के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
म्यिंत स्वे ने करीब एक वर्ष पहले अपने बीमार होने की खबरें सार्वजनिक होने के बाद राष्ट्रपति पद के कर्तव्यों का निर्वहन बंद कर दिया था।
सेना की सूचना शाखा के एक अलग बयान में कहा गया कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ जाएगा, लेकिन तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया था कि उनकी हालत गंभीर है और वह नेपीतॉ के एक सैन्य अस्पताल में 24 जुलाई से गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं।
सरकारी मीडिया ने पिछले साल जुलाई में बताया था कि म्यिंत स्वे मानसिक विकार से पीड़ित थे, जिससे वह रोज की सामान्य गतिविधियों जैसे खाना खाने में भी असमर्थ हो गए थे। कुछ दिन बाद उन्होंने सैन्य सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हेइंग को अपने चिकित्सीय अवकाश के दौरान राष्ट्रपति के कर्तव्यों का कार्यभार संभालने का जिम्मा सौंप दिया था।
| Tweet![]() |