म्यांमा के कार्यवाहक राष्ट्रपति म्यिंत स्वे का लंबी बीमारी के बाद निधन

Last Updated 07 Aug 2025 01:29:52 PM IST

म्यांमा में चार साल से अधिक समय पहले आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार के तख्तापलट के बाद विवादास्पद परिस्थितियों में म्यांमा के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने म्यिंत स्वे का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। सेना ने यह जानकारी दी।


म्यांमा की सेना की सूचना शाखा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उनका बृहस्पतिवार सुबह राजधानी नेपीतॉ के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

म्यिंत स्वे ने करीब एक वर्ष पहले अपने बीमार होने की खबरें सार्वजनिक होने के बाद राष्ट्रपति पद के कर्तव्यों का निर्वहन बंद कर दिया था।

सेना की सूचना शाखा के एक अलग बयान में कहा गया कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ जाएगा, लेकिन तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया था कि उनकी हालत गंभीर है और वह नेपीतॉ के एक सैन्य अस्पताल में 24 जुलाई से गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं।

सरकारी मीडिया ने पिछले साल जुलाई में बताया था कि म्यिंत स्वे मानसिक विकार से पीड़ित थे, जिससे वह रोज की सामान्य गतिविधियों जैसे खाना खाने में भी असमर्थ हो गए थे। कुछ दिन बाद उन्होंने सैन्य सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हेइंग को अपने चिकित्सीय अवकाश के दौरान राष्ट्रपति के कर्तव्यों का कार्यभार संभालने का जिम्मा सौंप दिया था।

एपी
बैंकॉक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment