एकनाथ शिंदे ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की

Last Updated 06 Aug 2025 08:09:54 PM IST

शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा नीत गठबंधन को ‘‘बिना शर्त समर्थन’’ देगी।


दिल्ली के दौरे पर आए शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन ‘महायुति’ महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगा।

उन्होंने उन बातों को भी खारिज कर दिया कि दिल्ली की उनकी बार-बार यात्रा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके ‘‘मतभेदों’’ से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और वे राज्य के विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

शिंदे ने बाद में एक बयान में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को अपनी पार्टी के बिना शर्त समर्थन की घोषणा की।

जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इस पद पर चुनाव कराया जाना आवश्यक हो गया।

शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह के ‘‘निर्णायक’’ नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाकर और आतंकवाद तथा नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करके शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के सपने को पूरा किया।

उन्होंने कहा कि सहकारी विकास से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक शाह का योगदान अनुकरणीय रहा है।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment