क्राइम थ्रिलर 'आजम' में ग्रे किरदार निभाएंगे जिम्मी शेरगिल

Last Updated 24 Apr 2023 04:13:37 PM IST

एक्टर जिमी शेरगिल अपकमिंग क्राइम थ्रिलर 'आजम' में एक अलग किरदार में नजर आएंगे। यह प्रोजेक्ट 19 मई को रिलीज होगा।


एक्टर जिमी शेरगिल (फाइल फोटो)

निमार्ताओं ने 'आजम' का एक मोशन पोस्टर जारी किया है। इसमें जावेद के रूप में जिमी का लुक दिखाया गया है। पोस्टर में जिमी मुंबई के आइकॉनिक गेटवे ऑफ इंडिया में नजर आ रहे हैं।

जिमी ने कहा: मैं नवाब खान के करीबी सहयोगी जावेद की भूमिका निभा रहा हूं, जो शहर के अंडरवल्र्ड के सबसे शक्तिशाली डॉन में से एक है। जावेद का रोल चुनौतीपूर्ण है।

निर्देशक श्रवण तिवारी ने कहा: आजम' मेरे लिए पेंशन प्रोजेक्ट है, और मैं इस मनोरंजक कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हूं। फिल्म क्राइम, थ्रिलर और मिस्ट्री शैलियों का मिश्रण है और हमने दर्शकों को उनकी सीटों से बांधे रखने के लिए कड़ी मेहनत की है।

'आजम' माफिया डॉन नवाब खान के उत्तराधिकार की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर पर शासन करने वाले पांच भागीदारों के सिंडिकेट को कंट्रोल करता है। नवाब का बेटा कादर व्यापार में उसका वैध उत्तराधिकारी है, लेकिन वह अपने सहयोगी जावेद की सलाह पर अपने पिता के सभी सहयोगियों को खत्म करने की योजना बना रहा है। हालांकि, कादर की योजना नाकाम हो जाती है क्योंकि अन्य सिंडिकेट सदस्यों के बीच गैंग वॉर छिड़ जाता है। इसी साजिश के बीच डीसीपी जोशी गैंगवार को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment