हार्ट अटैक के बाद काम पर लौटी सुष्मिता, जयपुर में शुरु की 'आर्या' सीजन 3 की शूटिंग

Last Updated 25 Apr 2023 12:33:55 PM IST

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या ' के तीसरे सीजन की शूटिंग जयपुर में शुरू कर दी है।


एक्ट्रेससुष्मिता सेन

सह-निर्देशक और शो के सह-निर्माता राम माधवानी ने सीजन 3 की शूटिंग फिर से शुरू होने पर अपना उत्साह जताया।

फरवरी में एक्ट्रेस को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई।  अब उनकी सेहत में सुधार है और वह वर्क फ्रंट पर भी एक्टिव हो गई हैं।

उन्होंने कहा, रुकावटें हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं और हमारी आर्या सुष्मिता ने हमें सिखाया है कि कैसे साहस और शक्ति से इन्हें दूर किया जा सकता है।

'आर्या' सीजन 3 के लिए सफर फिर से शुरू हो गया हैं। राम माधवानी दर्शकों के लिए एक दिलचस्प कहानी, पावर-पैक परफॉर्मेंस और शेरनी जैसी ताकतवर आर्य को नए रुप में लेकर आ रहे है, जो लोगों के दिलों पर छाप छोड़ेगी।

यह शो आर्या की जर्नी को फॉलो करता है, एक महिला जो अपने पति की हत्या के बाद खुद को अपराध की दुनिया में पाती है।

सीरीज में सुष्मिता मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने पिछले सीजन में अपने परफॉर्मेस से दर्शकों को दिल जीत लिया था। दर्शक यह देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आर्या का अगला कदम क्या होगा और सीजन 3 में इसका जवाब मिल ही जाएगा।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment