शपथपत्र के माध्यम से मतदाता सूची में शामिल व हटाए गए नाम साझा करें राहुल : CEO

Last Updated 07 Aug 2025 08:31:58 PM IST

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उन मतदाताओं के नाम साझा करने के लिये कहा, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया है कि उनलोगों को राज्य की मतदाता सूची में गलत तरीके से शामिल किया गया है अथवा बाहर रखा गया है।


साथ ही, चुनाव अधिकारी ने ने मामले में “आवश्यक कार्यवाही” शुरू करने के लिए कांग्रेस नेता से हस्ताक्षरित शपथपत्र देने की मांग की है। 

गांधी द्वारा मतदान में धोखाधड़ी का आरोप लगाने के तुरंत बाद उन्हें लिखे पत्र में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, “आपने मतदाता सूची में अयोग्य मतदाताओं को शामिल करने और योग्य मतदाताओं को बाहर करने के बारे में उल्लेख किया था...।”

पत्र में कहा गया, “आपसे अनुरोध है कि कृपया मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20(3)(बी) के अंतर्गत संलग्न घोषणा/शपथ पर हस्ताक्षर करें तथा उसे मतदाता(ओं) के नाम सहित भेजें, ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।”

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में 1,00,250 मतों की “वोट चोरी” हुई है, जिसमें एक विधानसभा क्षेत्र में 11,965 डुप्लीकेट मतदाता हैं, 40,009 मतदाता फर्जी और अवैध पते वाले हैं, 10,452 मतदाता सामूहिक या एक जैसे पते वाले हैं, 4,132 मतदाता अवैध फोटो वाले हैं और 33,692 मतदाता नए मतदाताओं के फार्म 6 का दुरुपयोग कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यहां बताया कि कर्नाटक के सीईओ को आज शाम तक गांधी से हस्ताक्षरित घोषणापत्र मिलने की उम्मीद है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment