जिम में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पंजाबी बीट पर किया डांस, वीडियो वायरल

Last Updated 24 Apr 2023 03:27:58 PM IST

पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये कपल पंजाबी सिंगर शुभ के गाने 'एलिवेटेड' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।


अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर जिम में अपने पति विराट संग डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया।

वीडियो में विराट ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट और बेसबॉल कैप में नजर आ रहे हैं। वहीं, अनुष्का रिप्ड जींस के साथ प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रही हैं। वीडियो में आखिर में एक्ट्रेस विराट से टकरा जाती है, जिसके चलते क्रिकेटर के मुंह से आह निकलता है।

'रब ने बना दी जोड़ी' की एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- डांस पे चांस।

बता दें कि डांस पे चांस उनकी पहली फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का गाना है। इसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती दिखेंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी जारी नहीं की गई है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment