संजय दत्त ने की अगली फिल्म 'घुड़चढ़ी' की घोषणा

Last Updated 23 Feb 2022 01:10:30 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने अपनी अगली फिल्म 'घुड़चढ़ी' की घोषणा सोशल मीडिया पर की।


दत्त ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक बगीचे में योग का अभ्यास करते दिख रहे हैं। ट्वीट में दत्त ने ज्योतिषी बालू मुन्नांगी को टैग किया, जिनसे करण जौहर, अजय देवगन और दत्त जैसे बॉलीवुड सेलेब्स खुद सलाह लेते हैं।

दत्त ने लिखा, "इस नई शुरूआत में नई ऊर्जा लाने के लिए धन्यवाद बालू मुन्नांगी। मैं आपकी उपस्थिति की सराहना करता हूं।"

 



बिनॉय गांधी द्वारा निर्देशित 'घुड़चढ़ी' के अलावा अभिनेता यश अभिनीत फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में 'अधीरा' के रूप में भी दिखाई देंगे, जो 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

उनके पास 'शमशेरा' और 'तुलसीदास जूनियर' जैसी भी फिल्में हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment