अमिताभ बच्चन के लिए होम कुक्ड फूड लेकर पहुंचे प्रभास, बिग बी ने बांधे तारीफों के पुल

Last Updated 21 Feb 2022 04:03:36 PM IST

'बाहुबली' फेम प्रभास वर्तमान में भारतीय मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस दौरान प्रभास, बिग बी की जमकर खातिरदारी कर रहे हैं।


'सरकार' फिल्म के अभिनेता, प्रभास की मेहमाननवाजी से खुश हैं।

बिग बी ने एक ट्वीट किया, "'बाहुबली' प्रभास, आपकी दरियादिली कमाल की है। आप मेरे लिए घर का बना खाना लाते हैं, बहुत ही जायकेदार। आप मुझे इतना ढेर सारा खाना भेजते हैं, जिसे एक सेना को खिलाया जा सकता है। स्पेशल कुकीज भी। शानदार से परे और आपकी तारीफ के लिए शब्द भी नहीं।"

खैर, प्रभास ने जिन सितारों के साथ भी काम किया है, उनमें से ज्यादातर का उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत किया है क्योंकि वह उन्हें अपने साथ क्षेत्रीय व्यंजनों का स्वाद चखाते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो प्रभास और अमिताभ बच्चन एक परियोजना के लिए साथ काम कर रहे हैं, जिसका शीर्षक 'प्रोजेक्ट के' है। 'महनती' फेम नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण होंगी।

इस भारी बजट की फिल्म की शूटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है और सितारों ने पहले ही कुछ शेड्यूल पूरा कर लिया है।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment