शिबानी दांडेकर ने नाम के साथ जोड़ा 'अख्तर'

Last Updated 23 Feb 2022 04:20:34 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री और वीजे शिबानी दांडेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति फरहान अख्तर का सरनेम जोड़ा है। अब उनका इंस्टाग्राम पर पूरा नाम शिबानी दांडेकर अख्तर है।


फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर उनके बायो में लिखा है, 'निर्माता, प्रस्तुतकर्ता, अभिनेत्री, गायिका .. श्रीमती अख्तर।'

शिबानी और फरहान साल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों ने 19 फरवरी को मुंबई के बाहरी इलाके में शादी कर ली है।

पुणे में जन्मी और ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में पली-बढ़ी शिबानी ने फरहान की बहन जोया अख्तर की 2015 की फिल्म 'रॉय' में अभिनय किया, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी थे।

उन्होंने एक गायिका के रूप में शुरूआत की और 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' में एक मॉडल और रियलिटी शो प्रतियोगी बनने से पहले उन्होंने और उनकी दो बहनों के पास डी-मेजर नाम का एक बैंड था।

वह इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के टेलीविजन होस्टों में से एक थीं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment