सलमान खान फोर्ब्स की सूची में शीर्ष पर काबिज

Last Updated 22 Dec 2017 03:53:36 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान लगातार दूसरे वर्ष फोर्ब्स की 100 भारतीय हस्तियों की सूची में शीर्ष स्थान पर है.


(फाइल फोटो)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दूसरे और क्रिकेटर विराट कोहली फोर्ब्स की सूची में तीसरे स्थान पर हैं जबकि प्रियंका चोपड़ा शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली अकेली महिला है.

फोर्ब्स 2017 की 100 भारतीय हस्तियों की सूची को हस्तियों के मनोरंजन-संबंधित आय का आकलन करके बनाई गई है. इसकी अवधि 1 अक्टूबर 2016 से 30 सितंबर 2017 है.

सलमान खान ने 232.83 करोड़ रुपये की कमाई की. उनकी अकेले की कमाई शीर्ष 100 हस्तियों की सूची की कुल कमाई का 8.67 प्रतिशत हैं. 100 हस्तियों की कुल कमाई 2,683 करोड़ हैं.

शाहरुख खान की कुल कमाई 170.5 करोड़ और विराट कोहली की कुल कमाई 100.72 करोड़ हैं.

फोर्ब्स इंडिया के सीईओ और टीवी18, रेवन्यू के अध्यक्ष जॉय चक्रवर्ती ने कहा, "हम फोर्ब्स इंडिया के एक और अंक को प्रस्तुत करके बहुत प्रसन्न हैं, यह जल्द ही बाजार में आएंगे. वर्षों से इस सूची ने एक मानदण्ड तय किया है कि कौन कितना कमाता हैं."

चक्रवर्ती ने कहा, "इस वर्ष की सूची एक संशोधित पद्धति पर आधारित है जो हस्तियों की आय पर केंद्रित है."

पिछले वर्ष इस सूची में दक्षिण भारत से 11 अभिनेता थे जबकि इस वर्ष 13 हैं. बॉलीवुड अभिनेताओं की संख्या 35 से 33 हो गई हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले उनकी कुल आय में भी 13 प्रतिशत की गिरावट आई हैं.

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की आय में सबसे ज्यादा बढ़त हुई है. उनकी आय बढ़कर कुल 57.25 करोड़ हो गई है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment