बर्थडे पर एल्विश यादव ने दिखाया दुबई में अपना नया 8 करोड़ का ड्यूप्लेक्स

Last Updated 14 Sep 2023 02:52:30 PM IST

बिग बॉस ओटीटीट 2' के विनर एल्विश यादव आज 14 सितम्बर को अपना 26वां बर्थडे मना रहे हैं। एल्विश ने दुबई में अपने लिए नया घर खरीदा है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है


इंटरनेट सेंसेशन बन चुके 'बिग बॉस ओटीटीट 2' के विनर एल्विश यादव 26 साल के हो गए हैं। यह बर्थडे एल्विश के लिए बेहद खास है क्योंकि अब तक लोग जिन्हें केवल यूट्यूबर के तौर पर जानते थे 'बिग बॉस' ने उन्हें घर-घर के अंदर पहचान दिला दी है। उनके जन्मजदिन पर उनका नया गाना 'हम तो दीवाना' भी रिलीज हो रहा है, जिसमें वह उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते दिखेंगे।

एल्विश यादव 'बिग बॉस ओटीटी 2' जीतने के बाद से ही सातवें आसमान पर हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है और जो उन्हें नहीं जानते थे वो भी उन्हें जानने लगे हैं। एल्विश को इस शो में जीतने के बाद 25 लाख रुपये मिले थे। यहां एल्विश ने दुबई वाले अपने नए घर की झलकियां दिखाई है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जाती है।

एल्विश ने यूट्यूब पर व्लॉग भी शेयर किया है, जिसमें दुबई के लिए निकलने के दौरान एयरपोर्ट से लेकर वहां पहुंचने, घर के एक-एक कोने की झलकियां दिखाने से लेकर बाहर मस्ती तक के कई शानदार व्यूज हैं। उन्होंने बताया कि वह उनका ये घर अनलिमिटेड बेडरूम और वॉशरूम वाला शानदार घर है। एल्विश ने बताया कि ये ड्यूप्लेक्स है, जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक का कमरा और डाइनिंग एरिया, लिविंग एरिया सबकुछ दिखाया। सबसे खूबसूरत एरिया है ओपन छत, जहां से दिखता है दुबई का नजारा, हालांकि, जिस व्यू पर आप दिल हार जाएंगे वो है उनके ओपन छत का एरिया, जहां से दुबई का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। एल्विश के इस वीडियो पर उनके फैन्स ने उनके बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां दी हैं। लोगों ने एल्विश के साथ-साथ उनके साथ नजर आ रहे पूरे क्रू की भी तारीफ की है।

सहारा समय डिजिटल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment