Shehnaaz Gill: 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में शहनाज के ग्लैमरस अवतार के पीछे किसका हाथ?

Last Updated 13 Sep 2023 06:23:01 PM IST

फिल्म के ट्रेलर में शहनाज गिल को देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं।


टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली शहनाज गिल,आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। अपने फैंस के दिल के करीब बने रहने के लिए शहनाज अपनी हर छोटी से छोटी चीज सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में शहनाज गिल को देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गई हैं। अपने व्यक्तित्व और फैशन सेंस में हुए इस काबिले तारीफ बदलाव का क्रेडिट अभिनेत्री ने रिया कपूर को दिया है।  'पंजाब की कटरीना' की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वह अक्सर ही ऐसा कुछ कर देती हैं कि सभी का दिल छू लेती हैं। लोगों के साथ-साथ वह दिन-ब-दिन मीडिया और फोटोग्राफर्स की भी फेवरेट बनती जा रही हैं। ऐसे में 'किसी का भाई किसी की जान' में काम करने के बाद शहनाज जल्द ही दूसरी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। जब से यह रिलीज हुआ है, तभी से लोग फिल्म में शहनाज गिल के अल्ट्रा-ग्लैमरस लुक की तारीफ कर रहे हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने फिल्म के लिए अपने शानदार मेकओवर के बारे में बात की। भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ स्क्रीन पर धमाल मचाती नजर आने वाली शहनाज गिल का फिल्म में बदला हुआ रूप नजर आने वाला है। ट्रेलर में अभिनेत्री का यह रूप देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। इस बीच मीडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने 'थैंक यू फॉर कमिंग' के लिए अपने ग्लैमरस मेकओवर का सारा क्रेडिट रिया कपूर को दिया। शहनाज ने कहा, 'उन्होंने मुझे पूरी तरह से बदल दिया है। पहले आप सोनम कपूर को देखते थे और सोचते थे कि वाह, वह कितने अच्छे कपड़े पहनती हैं। उन्होंने मुझे इस तरह का मेकओवर दिया है।'भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' के जबर्दस्त ट्रेलर के बाद हाल ही में मेकर्स ने मूवी का पहला गाना 'हांजी' रिलीज किया था। इस गाने में सभी पांच कलाकार भूमि, शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, सिंह और शिबानी बेदी पार्टी मूड में नजर आ रही हैं। 'हांजी' को एक क्लब में फिल्माया गया है, जहां भूमि और उनका गर्ल गैंग पार्टी करता नजर आ रहा है। इस गाने में शहनाज गिल का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।  शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। इसके साथ ही वह फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी। इसके अलावा अभिनेत्री के पास एक पंजाबी फिल्म भी है, जिसका नाम 'रान्ना च धन्ना' है। इसमें वह दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ नजर आएंगी।

समय डेस्क लाईव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment