टीवी शोज में अभी वापसी नहीं करेंगी फेम एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी

Last Updated 13 Sep 2023 04:51:15 PM IST

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने बेबीज के जन्म के बाद अब दोबारा काम पर आना शुरु कर दिया है। पंखुड़ी ने खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं


पखुंड़ी अवस्थी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। इन दिनों वो मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। 25 जुलाई को उन्होंने ट्विन बेबीज को जन्म दिया। अब एक्ट्रेस काम पर वापस लौट आई हैं। उन्होंने बच्चों को घर पर छोड़कर काम पर जाने का एक्पीरियंस शेयर किया है।

पंखुड़ी अवस्थी ने कहा,'मैं बस छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स ले रही हूं। मैं विज्ञापन और छोटे शूट्स  से शुरू कर रही हूं। मां बनने के बाद ये पहली बार है जब में काम पर निकली हूं। ये एक एड शूट के लिए है जो तीन-चार दिन तक होना हैं मुंबई की अलग-अलग लोकेशन्स पर। मैं अभी शोज नहीं ले रही हूं। मैं अपने बच्चों से बहुत लंबे समय तक दूर नहीं रहना चाहती हूं। जब मेरे बच्चे तीन महीने के हो जाएंगे तो मैं शायद प्रॉपर शूट शुरू कर दुंगी, खासतौर पर छोटे फॉर्मेट के लिए।'

बच्चों को घर पर छोड़कर काम पर जाने को लेकर पंखुड़ी ने कहा, 'ये बिल्कुल भी आसान नहीं था। मैं अभी नई मां बनी हूं। बच्चों को छोड़कर काम पर जाना, ये बिल्कुल अच्छी फीलिंग नहीं है। मुझे बहुत बुरा फील हुआ। जब मैं घर में होती हूं और वो अलग कमरे में सो रहे होते हैं तो मैं उन्हें मिस करती हूं। ये ऐसा कि मुझे नहीं पहचान मिली है। मैं एक नए इंसान में ट्रांसफॉर्म हुई हूं, जो कि एक मां है। ये इंसान मेरे लिए पूरी तरह से अलग है। जब आप बेबी को जन्म देते हो तो चीजें बदल जाती है।'

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा, 'डिलीवरी के बाद के दो हफ्ते ठीक नहीं थे। मैं छोटी-छोटी चीजों पर इमोशनल हो जा रही थी। उस वक्त मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ये क्यों हो रहा। गौतम उस वक्त मेरे सपोर्ट बने।

'

समय डेस्क लाईव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment