पुष्पा 2-द रूल की रिलीज डेट सामने आई, 15 अगस्त को होगी रिलीज

Last Updated 11 Sep 2023 05:06:02 PM IST

पुष्पा फ़िल्म को मिली अपार सफलता के बाद दर्शक पिछले कई महीनों से पुष्पा 2 का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब उस फिल्म को लेकर ख़ुशी वाली खबर सामने आई है।


Pushpa-2

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2-द रूल' की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए एक ऑफिशियल पोस्टर जारी किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की छुट्टियों के साथ लंबे वीकेंड पर रिलीज होने वाली ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर नया रेकॉर्ड सेट कर सकती है।


देशभर के दर्शक आइकोनिक 'पुष्पा-द राइज' के सीक्वल की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने हाल ही में 69वें नेशनल अवॉर्ड में 'पुष्पा' के किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था। इसके साथ ही एक्टर के 'पुष्पा 2' की शूटिंग की दौरान की कुछ खास झलकियां भी देखने को मिली थीं, जिससे फैन्स खासा एक्साइटेड हो गए थे। इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर उस वीडियो में एक्टर के शूटिंग के दौरान का एक सीन भी दिखाया था। साथ ही घर से सेट तक के सफर का पूरा टूर भी करवाया था।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment