पटना में वैन और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत, चार घायल

Last Updated 23 Aug 2025 01:46:48 PM IST

पटना के बाहरी इलाके में शनिवार को एक मिनी वैन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पटना में वैन और ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत, चार घायल

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के पटना-नालंदा बॉर्डर के पास शाहजहांपुर में हुई। उसने बताया कि मृतकों में सात महिलाएं शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विक्रम सिंह ने बताया कि घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।’’

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment