उप्र : रोहिंग्या, बांग्लादेशियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

Last Updated 22 Aug 2025 08:18:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों समेत विदेशी नागरिकों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था और एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर की गई कार्रवाई में इस गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह दस्तावेजों को तैयार करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल दोनों तरीकों का इस्तेमाल करता था और यह कम से कम देश के नौ राज्यों में सक्रिय था। 

एडीजी यश ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ महीनों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तकनीकी और भौतिक रूप से निगरानी के साथ यह पता चला कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तराखंड में सक्रिय था।’’

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment