तैयारियां चुस्त रखिए

Last Updated 20 Dec 2021 12:40:34 AM IST

आहिस्ता-आहिस्ता ही सही कोरोना विषाणु का ओमीक्रोन वैरिएंट भारत में पैर पसारने लगा है।


तैयारियां चुस्त रखिए

यह वैरिएंट 89 देशों में अपनी आमद दर्ज करा चुका है, जो चिंता की बात है। ताजा चिंता का सबब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का बयान है। संगठन ने चेताया है कि डेल्टा की तुलना में यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। जहां इसका संक्रमण ज्यादा है, वहां पर डेढ़ से तीन दिनों में इसके केस दोगुने हो रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो यह डेल्टा वैरिएंट से आगे निकल जाएगा। डब्ल्यूएचओ की जताई गई एक और आशंका का निराकरण बेहद जरूरी है।

संगठन ने कहा है कि भले ही यह वैरिएंट अभी लोगों को मार नहीं रहा है, किंतु जिस हिसाब से यह तीव्र गति से हर किसी को अपने आगोश में ले रहा है, उससे भारत की स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। हम देख चुके हैं कि डेल्टा वैरिएंट ने महज डेढ़ से दो महीने के भीतर किस कदर कहर बरपाया था। नि:संदेह अभी राहत की बात सिर्फ इतनी है कि इसके चलते बीमार लोगों की मौत नहीं हो रही है। फिर भी हमें अपनी तैयारियों को बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त रखना होगा। डब्ल्यूएचओ ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न बताया है। साफ है कि इसे हल्के में लेना किसी के लिए भी भारी भूल होगी।

हां, इसकी गंभीरता और वैक्सीन के असर और उसकी प्रभाविता को समझने के लिए अधिक डेटा की आवश्यकता है। फिलहाल, सरकार ने विदेशी हवाई यात्रा पर रोक लगा रखी है, मगर 31 दिसम्बर और पहली जनवरी को पार्टी करने वालों को भी इसकी गंभीरता समझाने की जरूरत है। भीड़ जुटने से संक्रमण होगा और यह हर किसी को अपना शिकार बनाएगा। डेल्टा वैरिएंट में हमने देखा कि पहले इसकी मारक क्षमता कमतर थी, बाद में यह बेहद जानलेवा बन गया।

चूंकि ओमीक्रोन के बारे में अभी बहुत सारी बातें बाहर निकल कर नहीं आई हैं, लिहाजा सतर्कता और जागरूकता ही बचाव का अहम हथियार है। सरकार के साथ-साथ यह जनता की भी जिम्मेदारी है कि ईमानदारी के साथ सरकार के निर्देशों का पालन करे और जिन लोगों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली है, वो टीका अवश्य लगवा लें। साथ ही, डब्ल्यूएचओ की उस सलाह पर भी गौर फरमाएं जिसमें संगठन ने इसे फैलने से रोकने के लिए जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सामाजिक उपाय तत्काल करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment