स्पिनरों से मात खा गया भारत, पहला टेस्ट 28 रन से हारा

Last Updated 28 Jan 2024 06:01:25 PM IST

भारत आखिरकार इंग्लैंड के स्पिनरों से मात खा गया और उसे पहले टेस्ट में इंग्लैंड से चौथे दिन रविवार को देर तक खिंचे अंतिम सत्र में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा और भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया।


भारत, पहला टेस्ट 28 रन से हारा

भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम 202 रन पर सिमट गयी। भारत का शीर्ष क्रम फ्लॉप रहा जबकि भारत के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने संघर्ष किया, लेकिन यह नाकाफ़ी था।

पहली पारी में बुरी तरह पिटने के बाद टॉम हार्टली ने दिल जीता और 62 रन पर सात विकेट के साथ एक यादग़ार डेब्यू किया। 2012 से ही इंग्लैंड की टीम एशिया में कभी भी पहला मैच नहीं हारी है। यह पिछले 48 घरेलू टेस्ट मैचों में भारत की सिर्फ़ चौथी हार है।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment